नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां 27 साल की एक अधिवक्ता लड़की 15वीं मंजिल से गिर गई. इस घटना में लड़की की दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना पाकर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवती को ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खबर लिखे जाने तक मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बता दें कि सोमा अपने परिवार के साथ सेक्टर-74 केपटाउन सोसायटी के सीएमसी-3 टावर में रहती थी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 12 बजे वह अपने घर के बालकनी में किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी, इस दौरान वह नीचे गिर गई, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है.
थाना प्रभारी का कहना:थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार का कहना है कि अभी तक मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि पिछले कुछ समय से लड़की काफी परेशान चल रही थी, पुलिस मृतक सोमा सुमंत राय के परिजनों से पूछताछ कर रही है. वहीं मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई भी शिकायत भी नहीं मिली है. फिलहाल, पुलिस अपने स्तर पर मामले की काफी गंभीरता से छानबीन कर रही है.