दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टिकरी बॉर्डर पर महिला किसान की कोरोना से मौत, सैकड़ों किसानों के संपर्क में थी महिला - टिकरी बॉर्डर पर किसान की मौत

पश्चिम बंगाल से किसान आंदोलन में शामिल होने आई महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. बनर्जी रोड वेस्ट बंगाल से टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में आई महिला मोमिता बसु की 26 अप्रैल को तबीयत अचानक खराब हो गई थी.

jhajjar farmer died due to corona
टिकरी बॉर्डर पर महिला किसान की मौत

By

Published : May 2, 2021, 12:26 AM IST

नई दिल्ली/झज्जर:पश्चिम बंगाल से किसान आंदोलन में शामिल होने आई महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. बनर्जी रोड वेस्ट बंगाल से टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में आई महिला मोमिता बसु की 26 अप्रैल को तबीयत अचानक खराब हो गई थी.

हालत गंभीर होने पर उसे सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ तथा बाद में पीजीआई रोहतक ले जाया गया. अस्पताल में भर्ती के दौरान उनकी कोरोना जांच हुई, जो पॉजिटिव आई. बाद में शिवम अस्पताल बहादुरगढ़ में कोरोना वार्ड में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः-1 महीने से कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे डॉक्टर ने की आत्महत्या

एक और जहां प्रशासन लगातार मौजूद किसानों से आरटी पीसीआर टेस्ट कराने व कोविड नियमों का पालन करने के लिए आग्रह कर रहा है. वहीं किसान नेताओं का कहना है कि गेहूं की फसल की बिक्री का काम निपटाने के बाद हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर फिर से मोर्चा लगाने को तैयार हैं.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी कहा है कि किसान बड़ी संख्या में बैठे हैं, उन्हें कोरोना से बचाना है. लेकिन तमाम अधिकारियों के व्यक्तिगत आग्रह के बावजूद प्रदर्शनकारी किसान न तो कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही टेस्ट करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details