नई दिल्ली:लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की एक महिला कर्मचारी को वरिष्ठ कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि नौकरी जारी रखने के लिए वह उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे. उसे व्हाट्सएप्प पर अश्लील मैसेज भेजते और होटल में चलने के लिए कहते थे. महिला की शिकायत पर आईपी एस्टेट थाने में मामला दर्ज किया गया है.
नौकरी से निकालने की धमकी
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में बीते डेढ़ वर्ष से नौकरी करती है. जहां अभी कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है. महिला का आरोप है कि पिछले कुछ महीने से यहां नौकरी करने वाले उसके दो वरिष्ठ कर्मचारी उसके साथ बदसलूकी कर रहे हैं. राजकुमार और दीपक नामक यह दोनों आरोपी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं ताकि वह मजबूर होकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए. वह उनकी प्रताड़ना के बावजूद जब इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है.
व्हाट्सएप्प पर भेजते हैं अश्लील मैसेज