नई दिल्ली: शहादरा (Shahdara) जिले की सीमापुरी थाना पुलिस (Seemapuri Police) ने 30 लाख से ज्यादा कीमत की हेरोइन के साथ महिला तस्कर (Woman drug Smuggler) को गिरफ्तार किया है. डीसीपीआर साथिया सुंदरम ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रेखा के तौर पर हुई है.
Seemapuri: जानिए...आखिर क्यों पत्नी बन गई पति के लिए ड्रग्स तस्कर - woman drug smuggler
सीमापुरी पुलिस को महिला ने बताया कि उसका पति नशे का आदी है, जिसकी वजह से करीब 6 महीना पहले वह अपराध की दुनिया में कदम रखकर ड्रग्स की तस्करी करने लगी.
![Seemapuri: जानिए...आखिर क्यों पत्नी बन गई पति के लिए ड्रग्स तस्कर woman drug smuggler arrested in seemapuri shahdra delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11956248-286-11956248-1622378399666.jpg)
रेखा न्यू सीमापुरी (New Seemapuri) इलाके की रहने वाली है. शुक्रवार को सीमापुरी थाने के एस एच ओ पदम सिंह के सुपरविजन में एसआई विनीत प्रताप कांस्टेबल कुलदीप और सूर्य की टीम पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थी. इस दौरान टीम को जानकारी मिली कि महिला ड्रग तस्कर न्यू सीमापुरी ईदगाह के पास आने वाली है. पुलिस ने ईदगाह के आसपास ट्रैप लगाया. एक महिला के बैग की तलाशी में उसके पास से 281 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ. जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति नशे का आदी है जिसकी वजह से करीब 6 महीना पहले वह अपराध की दुनिया में कदम रखकर ड्रग्स की तस्करी करने लगी.