नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम से ही झमाझम बारिश हो रही है. इसी कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसी क्रम में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में बारिश का पानी भर गया था. इसमें बिजली का तार डूबी हुई थी, जिसके संपर्क में आने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पानी में बिजली का तार टूट कर गिर गया था और उसमें करंट दौड़ रहा था.
जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के तौर पर हुई है. वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने चंडीगढ़ जा रही थी कि करंट की चपेट में आ गई. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. परिजनों के मुताबिक, साक्षी भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर टैक्सी से उतरी. तेज बारिश की वजह से काफी जलभराव हो गया था और महिला लेट भी हो चुकी थी तो उसने पैदल ही जाने का निर्णय लिया, लेकिन कुछ ही दूरी पर पानी भरा हुआ था. जैसे ही महिला पानी में उतरी, तो पानी में करंट था. करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
मृतक महिला के पिता लोकेश कुमार चोपड़ा का कहना है कि हम चंडीगढ़ जा रहे थे. जब मुझे सूचना मिली कि मेरी बेटी साक्षी आहूजा की करंट लगने से मौत हो गई है, तब मैं पार्किंग एरिया में था. ये संबंधित अधिकारी की लापरवाही के कारण हुआ है. बता दें कि रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने बताया कि एक महिला के अचेतावस्था में होने की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. साक्षी को उसकी बहन माध्वी चोपड़ा ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.