नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ट्रेन के गेट में साड़ी फंसने की वजह से हुई महिला की मौत को लेकर उसके परिवार वालों और रिश्तेदारों में बहुत गुस्सा है. परिजनों ने महिला की डेड बॉडी को रखकर नांगलोई रोड को जाम कर दिया और नोरेबाजी की. उन्होंने महिला के बच्चों के लिए इंसाफ की मांग की है. उनका कहना है कि महिला की मौत दिल्ली मेट्रो की लापरवाही की वजह से हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. उसके दो छोटे बच्चे हैं. माता-पिता की मौत के बाद दोनों अनाथ हो गए हैं.
ये भी पढ़ें :तेजी से बढ़े बेटिकट रेल यात्रा करने वाले यात्री, जानिए कितनी जुर्माने से रेलवे को हुई कमाई...
गौरतलब है कि इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार को महिला के कपड़े मेट्रो ट्रेन के दरवाजे में फंस गए थे और मेट्रो चलने से वह ट्रेन के साथ घिसटती रही. इस हादसे में वह घायल हो गईं वह बेटे को लेकर मेट्रो स्टेशन पर आई थी, उसे मेरठ जाना था. वह गाजियाबाद की ओर जाने वाली ट्रेन में सवार हुई थी लेकिन उसका बेटा प्लेटफार्म पर ही रह गया. बेटे को लेने के लिए ट्रेन से उतरते वक्त उसकी साड़ी और जैकेट गेट में फंस गया. उसी वक्त मेट्रो ट्रेन चल पड़ी और उसी के साथ महिला घिसटती चली गई.