दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा के सोम बाजार के मेले में दर्दनाक हादसा, झूले से गिरकर महिला की मौत, एक की हालत गंभीर

नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सोम बाजार में लगे मेले में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां झूले से गिरकर एक महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत से मेले में हड़कंप मच गया. फिलहाल पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 6:53 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 7:33 AM IST

एडीसीपी शक्ति अवस्थी

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सोम बाजार में लगे मेले में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां झूले से गिरकर एक महिला की मौत हो गई है. इसके बाद मेले में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बुधवार देर रात मेला घूमने आए एक परिवार झूले पर झूला झूलने लगा. इसी दौरान एक महिला झूले से नीचे गिर गई. उसे अनान फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है.

दरअसल, जन्माष्टमी के अवसर पर सोम बाजार में मेला लगाया गया था. जिसमें सदरपुर की ही रहने वाली 50 वर्षीय उषा अपनी बहू सालू के साथ मेला देखने गई आई थी. मेला में झूला झूलने के दौरान सास उषा झूला चलने के दौरान ही उतारने का प्रयास किया, जिसके चलते वह गिरने लगी. जिस पर 30 वर्षीय बहू शालू उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़ी और दोनों ही झूले से नीचे गिर गई. दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सास की गंभीर हाल देखकर नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही बहू शालू का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में स्कूल जा रही 8 साल की बच्ची पर सांड ने किया हमला, देखें वीडियो

एसीपी 1 नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि मरने वाली महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घायल महिला का इलाज चल रहा है. किसकी लापरवाही से महिला झूले से गिरी. इस मामले की जांच की जा रही है. मौके पर कानून व्यवस्था सामान्य है. फिलहाल मेले में झूला बंद कर दिया गया है. घटना के संबंध में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :नोएडा: जिला अस्पताल में 50 सुरक्षा गार्ड तैनात, फिर भी तीन डॉक्टरों के घर में एक साथ चोरी, वारदात CCTV में कैद

Last Updated : Sep 7, 2023, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details