नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 126 स्थित जेपी विशटाउन अपार्टमेंट में 45 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरने से मौत गई है. घटना के बाद अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. इसके अलावा मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई. हालांकि अभी मृतिका के गिरने का कारण साफ नहीं हो पाया है.
चक्कर आकर गिरने की आशंका : बताया जा रहा है कि जिस वक्त महिला नीचे गिरी, उस वक्त उसका बेटा घर में पढ़ाई कर रहा था. घटना शनिवार देर शाम की है. वहीं, पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला बालकनी से नीचे देख रही थीं, उसी दौरान वह गिर गईं. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि ये हादसा चक्कर आने की वजह से हुआ है.