दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Meeting on Stray Dogs: आवारा कुत्तों को लेकर की गई बैठक में पहुंची महिला ने किया हंगामा, पूर्व मंत्री ने कही ये बात - delhi latest news

दिल्ली में बुधवार को आवारा कुत्तों के आतंक को बीजेपी नेता विजय गोयल की पहल पर एक बैठक की गई. इसमें एक महिला ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान आवारा कुत्तों के आतंक से बचने के लिए जल्द ही समाधान निकालने पर बात की गई.

meeting organised regarding stray dogs in delhi
meeting organised regarding stray dogs in delhi

By

Published : May 10, 2023, 9:58 PM IST

बीजेपी नेता की पहल पर की गई बैठक

नई दिल्ली: राजधानी समेत देश के विभिन्न हिस्सों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्ते मासूम बच्चों के साथ वयस्कों को भी निशाना बना रहे हैं. देश के अलग अलग हिस्सों से कुत्तों द्वारा मासूमों को नोंच कर मार डालने की भयावह घटनाएं भी सामने आई हैं. इसी को लेकर दिल्ली के आरडब्ल्यूए द्वारा बड़ी पहल के मद्देनजर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बुधवार को कुत्तों के काटने का आतंक, समाधान क्या? विषयक एक बैठक का अयोजन किया गया.

आवारा कुत्तों को लेकर कुछ आंकड़े

आरडब्ल्यूए के फेडरेशन यूनाइटेड रेजिडेंट ऑफ दिल्ली के पहल पर आयोजित इस बैठक में दिल्ली के 50 से अधिक आरडब्ल्यूए संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में आवारा कुत्तों को लेकर दिल्ली की कॉलोनियों में किस तरह की समस्याएं हैं, उस पर निगम की कार्रवाई की हो रही है, इसके लिए कानून वह अड़चने और क्या हैं, जैसे विषयों पर चर्चा की गई. इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान बैठक में एक महिला ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक वह एक पशु प्रेमी महिला था और इसी के चलते वह बैठक का विरोध कर रही थी. उसके लिए मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी, जो उसे बैठक से बाहर ले गए.

यह भी पढ़ें-Dog Attack Case in Delhi: रंगपुरी पहाड़ी में 13 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, इलाके में दहशत

इस दौरान बीजेपी नेता विजय गोयल बैठक में शांति बनाए रखने की अपील भी करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा है कि हम भी पशु प्रेमी हैं, लेकिन हमारा अभियान आवारा कुत्तों के खिलाफ है, जिनके कारण अब तक कई बच्चों की जान भी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों के काटने के 10 से 12 हजार मामले सामने आए हैं. आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है.

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक वहां कई बच्चे आवारा कुत्तों का शिकार का शिकार हो चुके हैं. कोई उनके माता पिता से पूछे की उनपर क्या बीती. हमलोग भी पशुओं से प्यार करते हैं इसका समाधान हम लोगों को ही निकालना होगा, क्योंकि राज्य सरकार ने अब तक इसपर कोई काम नहीं किया है.

यह भी पढ़ें-कन्नौज में आवारा कुत्तों का आतंक, 13 साल के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details