नई दिल्ली: राजधानी समेत देश के विभिन्न हिस्सों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्ते मासूम बच्चों के साथ वयस्कों को भी निशाना बना रहे हैं. देश के अलग अलग हिस्सों से कुत्तों द्वारा मासूमों को नोंच कर मार डालने की भयावह घटनाएं भी सामने आई हैं. इसी को लेकर दिल्ली के आरडब्ल्यूए द्वारा बड़ी पहल के मद्देनजर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बुधवार को कुत्तों के काटने का आतंक, समाधान क्या? विषयक एक बैठक का अयोजन किया गया.
आरडब्ल्यूए के फेडरेशन यूनाइटेड रेजिडेंट ऑफ दिल्ली के पहल पर आयोजित इस बैठक में दिल्ली के 50 से अधिक आरडब्ल्यूए संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में आवारा कुत्तों को लेकर दिल्ली की कॉलोनियों में किस तरह की समस्याएं हैं, उस पर निगम की कार्रवाई की हो रही है, इसके लिए कानून वह अड़चने और क्या हैं, जैसे विषयों पर चर्चा की गई. इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान बैठक में एक महिला ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक वह एक पशु प्रेमी महिला था और इसी के चलते वह बैठक का विरोध कर रही थी. उसके लिए मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी, जो उसे बैठक से बाहर ले गए.
यह भी पढ़ें-Dog Attack Case in Delhi: रंगपुरी पहाड़ी में 13 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, इलाके में दहशत