नई दिल्ली/नोएडा :पत्नी और उसके प्रेमी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने सेक्टर-24 थाने में शिकायत दी है. हमले में महिला का पति बुरी तरह से जख्मी हो गया और एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मंगलवार को केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
नोएडा के मोरना गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि सोमवार देर रात जब वह ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर लौटा तो वहां चौड़ा गांव निवासी टिकेंद्र सिंह चौहान बैठा था. शिकायतकर्ता की पत्नी दुर्गा रावत भी बगल में बैठी थी. उसने पत्नी दुर्गा रावत से जब टिकेंद्र के घर आने के बारे में पूछा तो वह गुस्सा हो गई और झगड़ने लगी. पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो दुर्गा और टिकेंद्र ने घर में मौजूद लोहे की छड़ से उसे मारना पीटना शुरू कर दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद के मॉल में बाउंसर के साथ अज्ञात लोगों ने की मारपीट, घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल
पति के बेहोश होने पर मरा समझकर मौके से भागे दोनों:शिकायतकर्ता का आरोप है कि बेहोश होकर गिर जाने पर दोनों उसे मरा हुआ समझकर वहां से भाग गए. इस दौरान महिला और उसके प्रेमी ने शिकायतकर्ता के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से पर वार किया. आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायतकर्ता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. पति ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं.
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर टिकेंद्र सिंह चौहान और दुर्गा रावत के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. आसपास के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :नोएडा सेक्टर 113 के एक खाली प्लॉट में शव मिलने से सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी