दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi crime: महिला ने पति और देवर पर लगाया यौन शोषण और रेप का आरोप - Delhi crime

उत्तरी जिले के मलकागंज इलाके में रहने वाली महिला ने अपने पति और देवर के खिलाफ केस दर्ज किया है. महिला ने पति और देवर पर यौन शोषण और रेप का आरोप लगााया है. पीड़िता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 4:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तरी जिले के मलकागंज इलाके में रहने वाली महिला ने अपने पति और देवर के खिलाफ केस दर्ज किया है. महिला ने अपने पति और देवर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने सब्जी मंडी थाना में 13 जुलाई को पति और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पति और देवर पर यौन शोषण और रेप का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

शादी के बाद पति और देवर ने किया शोषणःउत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पीड़िता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली है. वह पिछले कई सालों से अपने माता पिता के साथ मलकागंज इलाके में रह रही है. महिला ने बताया कि उसकी शादी 21 मार्च 2017 को मोहम्मद ओवैसी नाम के एक शख्स से हुई थी, जो बिजनौर का ही रहने वाला है. शादी के वक्त उसका पति सऊदी अरब में दर्जी का काम करता था, लेकिन अब वह भारत में ही रहता है और बेरोजगार है. 16 जून, 2017 को उसका देवर जुनैद उसे मलकागंज से बिजनोर ले जाने के लिए आया.

ससुराल आने पर 18 जून को उसका देवर रात के समय उसके कमरे में आया और अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की ओर धमकी देकर रेप किया. जुनैद ने उसके साथ हुए रेप के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद महिला के पति मोहम्मद ओवैसी ने भी 26 नवंबर को पत्नी को घर में अकेला पाकर उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से यौन शोषण किया. महिला ने बताया कि वह अपनी शादी बचाने के लिए अब तक चुप थी.

ये भी पढ़ें:Unsafe Delhi: नाबालिग बच्ची के साथ पहले मां के लिव-इन पार्टनर ने और फिर सहेली के मंगेतर ने बनाया हवस का शिकार

पुलिस कर रही है मामले की पड़तालःपुलिस ने महिला की शिकायत पर पति और देवर पर अप्राकृतिक यौन और रेप का मामला दर्ज कर लिया है. सब्जी मंडी थाना की पुलिस ने 24 जुलाई, 2023 को आईपीसी की धारा 376/377/ 498 ए के तहत मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में पूरी छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें:Noida Crime: पुजारी ने मंदिर में रचाई शादी, हनीमून के बाद पत्नी को भगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details