दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सर्दियों की दस्तक के साथ तापमान में गिरावट जारी, पहाड़ी क्षेत्रों की हवाएं बढ़ाएंगी दिल्ली में ठंड - Indian Meteorological Department

Indian Meteorological Department के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का मौसम सामान्य रहेगा. दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 से 33 डिग्री रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 3, 2022, 11:14 AM IST

नई दिल्ली: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 15.8, पालम 28, लोधी रोड 15.8, रिज 14.7 और आया नगर में 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 से 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही हवाओ के चलते ठंड बढ़ने के आसार है. साथ ही तड़के सुबह धुंध के कारण विज़िबिलिटी पर भी बुरा असर पड़ रहा है.


इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार आज दिन भर दिल्ली का मौसम पूरे तरीके से सामान्य रहेगा. हालांकि शाम के समय न्यूनतम तापमान में पिछले कुछ दिनों की तरह गिरावट जारी रहेगी, जो सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस तक कम है. दिल्ली में सर्दियों की दस्तक धीरे धीरे हो चुकी है. सुबह के समय कई इलाके धुंध की चादर में लिपटे नजर आए, जिसके चलते विजिबिलिटी घटकर 500 से 800 मीटर तक रह गई. मौसम विभाग की माने तो आगे आने वाले दिनों में जिससे ठंड बढ़ेगी वैसे-वैसे धुंध भी बढ़ेगी और विजिबिलिटी पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में सभी को फोग लैंप का प्रयोग कर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें:आज शाम से दिल्ली में बड़ेगी ठंड, साउथ ईस्टर्न हवाओं के चलते गिरेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार नोएडा का मौसम भी सामान्य रहने का अनुमान है. यहां का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं बात गाजियाबाद की करें तो यहां भी ठंड का असर दिखने लगा है. यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस है जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details