दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ठंड का कहर: गाजियाबाद के स्कूलों में बढ़ी सर्दियों की छुट्टियां, जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल - उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का सितम

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने शनिवार को जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक किसी भी कार्य या कार्यक्रम के लिए बच्चों को स्कूल में न बुलाएं.

ncr news
गाजियाबाद के स्कूलों में बढ़ी विंटर वेकेशन

By

Published : Jan 7, 2023, 10:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का सितम जारी है. आए दिन ठंड बढ़ती जा रही है, जिससे आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्दी की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. शीत लहर और घने कोहरे के चलते बेसिक शिक्षा विभाग गाजियाबाद ने स्कूलों के विंटर वेकेशन को 11 जनवरी तक लागू कर दिया है. गाजियाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शीतलहर और ठंड को देखते हुए 11 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने शनिवार को जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक किसी भी कार्य या कार्यक्रम के लिए बच्चों को स्कूल में नहीं बुलाया जाएगा.

चार जनवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 7 जनवरी तक (Schools Closed in Ghaziabad) तक नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा के स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. बढ़ती ठंड को मद्देनजर रखते हुए नया आदेश जारी कर छुट्टियों को 11 जनवरी तक बढ़ाया गया है. वही, जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से चार जनवरी को जारी किए गए आदेश में बताया गया था कि कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी. स्कूूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है. यदि कोई भी स्कूल आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गाजियाबाद के स्कूलों में बढ़ी विंटर वेकेशन

ये भी पढ़ें :दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एलजी आवास का घेराव किया

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 9 जनवरी तक मौसम सूखा रहेगा. घना कोहरा उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में छाया रहेगा. कोल्ड डे कंडीशन 9 जनवरी तक बनी रहेगी. वहीं कुछ आइसोलेटेड स्थानों पर शीतलहर भी चलती रहेगी. दिन के समय मौसम साफ रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली की चार प्रमुख सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए 36 करोड़ की मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details