नई दिल्ली:दिल्ली मेंपूरी तरह ठंड की शुरुआत होने में अभी समय है, लेकिन द्वारका के फुटपाथ पर अभी से ही रजाई-गद्दे और तकिए की दुकानें लग गयी हैं. अब बस इन्हें इंतजार है, पूरी तरह से तापमान के और अधिक गिरने का जिससे इनका काम अच्छे से चल सके और ये अपने परिवार को सुकून से दो वक्त की रोटी खिला सकें.
तस्वीरें द्वारका के फुटपाथ के दुकानों की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि रजाई, गद्दे और कवर आदि दुकानों में बना कर रखी हुई है. सर्दियों की आहट से ही यहाँ रजाई-गद्दे की दुकानें सजने से इन दुकानों के साथ फुटपाथों की भी (Quilts mattresses on footpath of Dwarka) रौनक लौट आयी है. पटरियों पर दुकान लगाने वाले इन दुकानदारों को इस बार अच्छी कमाई की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस ने आठ हवाला कारोबारियों को पकड़ा, दो करोड़ कैश बरामद