दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की सर्दी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सोमवार को 7.4 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान - Winter will remain in Delhi till January

राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पहले ही 24 जनवरी से राजधानी में ठंड बढ़ने की आशंका जताई थी.

Winter havoc in the capital Delhi
राजधानी में सर्दी का कहर

By

Published : Jan 25, 2021, 8:47 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ रही है, पारा लगातार लुढक रहा है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पहले ही 24 जनवरी से राजधानी में ठंड बढ़ने की आशंका जताई थी. उसके मुताबिक इन दिनों बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के साथ ठंड सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है.

राजधानी दिल्ली में सर्दी का कहर
31 जनवरी तक बनी रहेगी कड़कड़ाती ठंड
राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान और बढ़ती ठंड कई पहाड़ी इलाकों को भी पीछे छोड़ रही है. जहां राजधानी में लगातार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है. वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे पहाड़ी इलाकों में तापमान 10 डिग्री से ऊपर है. हालांकि जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर ही मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक कर राजधानी में यह बर्फीली हवाएं 31 जनवरी तक इसी प्रकार से लोगों को परेशान करेंगी. वहीं घना कोहरा दिल्ली एनसीआर में और देखने को मिलेगा.
गंभीर श्रेणी में बना हुआ है एयर क्वालिटी इंडेक्स
इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में इस वक्त प्रदूषण भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 319 दर्ज किया गया. वहीं गुरुग्राम में 321 और नोएडा में 333 दर्ज हुआ. हालांकि प्रदूषण को लेकर अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं है. सफर इंडिया के मुताबिक मंगलवार को भी एक क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में बने रहने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details