नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में आरोप- प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है.
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा उनका कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक साल पहले ऐसा कानून बनाया, जो दिल्ली के एक ही समुदाय के लिये है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के सभी मस्जिदों के इमाम को मासिक वेतन देने का फैसला लिया. वो मंदिर के पुजारी और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को भूल गए. मस्जिद के इमाम को मासिक वेतन दिल्ली वालों के टैक्स के पैसे से क्यों? केजरीवाल सरकार ने यह भेदभाव क्यों किया? इसका वे जवाब दें.
प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी तो कोई भी निर्णय सभी समुदायों के लोगों को ध्यान में रखकर लागू किया जाएगा. मस्जिदों के इमाम को सरकार पैसा देगी तो मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को भी मासिक वेतन दिया जाएगा. केजरीवाल की तरह समुदाय विशेष को सिर्फ सरकारी खजाने से पैसा नहीं देगी.
बता दें विधानसभा चुनाव के लिए अपने संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा सीट से मैदान में उतरे बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे सांसद प्रवेश वर्मा पिछले कुछ दिनों से विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में हैं. बुधवार को उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली है.