नई दिल्ली: 1 जुलाई वर्ष 2018 की सुबह दिल्ली ही नहीं देश या फिर विदेशी मीडिया के लिए भी उत्तरी दिल्ली का बुराड़ी जिला चर्चा का विषय बन गया था. यहां एक साथ एक घर के 10 लोग फंदे से लटके हुए मिले वहीं परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला का शव एक कमरे में बेड पर पड़ा हुआ था. एक साथ इतने लोगों की सामूहिक मौत देखकर जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारियों की भी रोंगटे खड़े हो गए. अधिकारी आज भी उस क्राइम सीन के रीक्रिएशन और जांच को याद करते हैं. घर में मिले रजिस्टर और अन्य चीजों की पड़ताल को लेकर जांच अधिकारी भी हतप्रभ थे.
घटना की स्थिति देखते हुए पुलिस ने शुरुआत में इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर मामले को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि बुराड़ी के चुंडावत परिवार ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में घर के 11 लोगों की जान दांव पर लगा दी, जिसके बाद सभी की मौत हो गई. पुलिस ने केवल पोस्टमार्टम ही नहीं बल्कि मनोवैज्ञानिक अटॉपी करवाने का निर्णय लिया. मनोवैज्ञानिक ऑटोप्सी की रिपोर्ट के बाद यह सामने आया कि घर का कोई भी सदस्य आत्महत्या नहीं करना चाहता था. जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में केस की क्लोजर रिपोर्ट लगाकर इसको बंद करवा दिया था.
चुंडावत परिवार बुराड़ी के संत नगर इलाके में दो मंजिला मकान में रहता था. परिवार में बुजुर्ग नारायणी देवी (उम्र 77), इनके दो बेटे भावनेश भाटिया (उम्र 50), ललित भाटिया (उम्र 45), भावनेश की पत्नी सविता (उम्र 48), ललित की पत्नी टीना (उम्र 42), नारायणी देवी की विधवा बेटी प्रतिभा (उम्र 57) और तीनों भाई-बहनों के बच्चे प्रियंका (उम्र 33), नीतू (उम्र 25), मोनू (उम्र 23), ध्रुव (उम्र 15) और शिवम (उम्र 15) थे. भावनेश घर में ही किराने की दुकान चलाया करता था, जबकि ललित लकड़ी की दुकान चलाता था. उस दिन सात बजे तक जब भावनेश की दुकान नहीं खुली तो एक बुजुर्ग पड़ोसी घर के ऊपर पहुंचे. जिसके बाद उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि पहली मंजिल की छत पर लगे लोहे के जाल पर फंदे से पूरा परिवार लटका हुआ था. सभी के हाथ-पैर बंधे थे और आंखों पर सफेद रंग की पट्टी भी लगी हुई थी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद यह घटना आग की तरह फैल गई.
देशभर के अलावा कई देशों की मीडिया कंपनियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो घर के अंदर से तेरह रजिस्टर बरामद हुए. जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि यह कोई सामूहिक हत्या नहीं थी, बल्कि एक अनुष्ठान था और यह घर में खुशहाली और मोक्ष के लिए पिता की आत्मा के कहने पर ही किया गया. सामूहिक आत्महत्या करने से एक दिन पहले उसकी तैयारी की गई थी. फंदे से लटकने के लिए बाजार से स्टूल खरीदे थे. घर में नाबालिग बच्चे इस अनुष्ठान के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन उनसे यह जबरदस्ती करवाई गई, जिसके निशान भी मिले थे. तंत्र-मंत्र के दौरान ललित और उसकी पत्नी टीना ने सबको फंदा लगाने के बाद सभी के स्टूल हटा लिए थे. बाद में खुद भी दोनों फंदे से लटक गए थे. छानबीन के बाद यह पता चला कि घर के सभी लोगों को इस बात का पूरा यकीन था कि इस पूरी विधि के बाद कोई भी नहीं मरेगा. लेकिन सभी अंधविश्वास के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठे.