दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Zoo: बर्थडे पर अवनी व व्योम ने खेली पकड़म-पकड़ाई, शावकों का जन्मदिन मनाकर खुश हुए बच्चे - White Cubs Avni and Vyom birthday

दिल्ली के चिड़ियाघर में शनिवार को सफेद शावक अवनी और व्योम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान वहां मौजूद बच्चों ने शावकों को बर्थ डे विश किया. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 2:47 PM IST

शावक अवनी और व्योम का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

नई दिल्ली: दिल्ली चिड़ियाघर में सफेद बाघिन सीता के दो शावकों अवनी और व्योम के जन्मदिन की पहली वर्षगांठ शनिवार को धूमधाम से मनाई गई. इस दिन को खास बनाने के लिए जू प्रशाशन ने 15 किलो का केक मंगवाया और आम लोगों व बच्चों की मौजूदगी में उसको कटवाया गया. इस दौरान सभी बच्चों ने अवनी और व्योम को बर्थडे विश किया. इस दौरान बच्चे काफी खुश थे.

जानकारी के लिए बताते चलें कि सीता ने 26 अगस्त 2022 को दो शावकों को जन्म दिया था. शनिवार को दोनों शावकों अवनी और व्योम ने पकड़म-पकड़ाई भी खेली. इन्हें देखकर आम लोग काफी खुश दिखाई दिए.


क्या कहते हैं बच्चे
कालकाजी स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाली किरण ने बताया कि वह पहली बार दिल्ली जू आई हैं. आज अवनी और व्योम का बर्थडे मनाकर अच्छा लगा. छात्र पुष्कर ने बताया कि वह भी पहली बार दिल्ली जू आए हैं. उन्हे इससे पहले कभी जानवर के बर्थडे में शामिल होने का मौका नहीं मिला है.उन्होंने कहा की आज बर्थडे में शामिल होकर अच्छा लगा साथ ही दिल्ली जू घूमने को मिला.

जन्मदिन मनाने के बाद क्या बोलीं निदेशक
जू की निदेशक आकांक्षा महाजन ने बताया कि यह जू एक परिवार की तरह है. जैसे हम परिवार में दोस्तों का बर्थडे मनाते हैं वैसे ही अवनी और व्योम जू परिवार का हिस्सा हैं. इसलिए उनका बर्थडे मनाया गया. उन्होंने बताया कि बच्चों को बुलाया गया कि वे जानवरों के साथ इंटरैक्ट कर पाएं. उन्होंने कहा कि आज भले ही अवनी और व्योम का बर्थडे है लेकिन हाथी और अन्य बाड़े के जानवरो को भी पार्टी दी गई. अवनी और व्योम को कीमा, चिकन लॉलीपॉप दिया गया. वहीं अन्य छोटे प्रजाति के वन्यजीवों को भी चॉकलेट दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details