नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. देवउठनी एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. गुरुवार, 23 नवंबर 2023 को देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. देवउठनी एकादशी के बाद से मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं.
आध्यात्मिक गुरु और ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा के मुताबिक आषाढ़ के महीने में चातुर्मास आरंभ होता है. ऐसे में चातुर्मास आरंभ होते ही देवी देवता विश्राम मुुद्रा चले जाते हैं. साथ ही साधु संत भी अपनी कुटिया में विश्राम करते हैं. देव उठानी एकादशी को लेकर मानता है कि इसी दिन देवी देवता गतिशील होकर जागृत हो जाते हैं और सृष्टि का संचालन ठीक प्रकार से होता है. देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना की जाती है.
देवउठनी एकादशी शुभ मुहूर्त-
- देवउठनी एकादशी प्रारंभ: 22 नवंबर (गुरुवार) रात 11:03 बजे से शुरू.
- देवउठनी एकादशी समाप्त: 23 नवंबर (शुक्रवार) रात 09:01 बजे समाप्त होगी.