नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने अलग-अलग इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है.
कोरोना वायरस: कॉलोनियों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार पर रोक - weekly market ban
राजधानी के कई इलाकों में साप्ताहिक दिन के अनुसार शाम से लेकर रात 11 बजे तक लगने वाले बाजार पर रोक लगाने के आदेश हैं. क्योंकि इन बाजारों में काफी भीड़भाड़ होती है.
कॉलोनियों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार पर रोक
संक्रमण फैलने का खतरा अधिक
इन बाजारों के लगने पर प्रतिबंध इसलिए लगाया गया, क्योंकि इसमें भीड़ काफी होती है. संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है. इसलिए एहतियातन 31 मार्च तक इन बाजारों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
31 मार्च तक सब कुछ रहेगा बंद
बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्कूल, कॉलेज, सिनेमा घर, स्पा, नाईट क्लब, को भी 31 मार्च तक बंद किया गया है.