नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के दाखिले की प्रक्रिया जारी है. बुधवार को चौथी कटऑफ के दाखिले का आखिरी दिन था और अभी तक दिल्ली विश्वविद्यालय में तय सीटों से ज्यादा दाखिले हो चुके हैं.
DU में एडमिशन की प्रक्रिया जारी दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए करीब 62500 सीटें तय की गईं थी. जिससे ज्यादा अब तक 63725 दाखिले हो चुके हैं.
1697 छात्रों ने दाखिला वापिस लिया
दिल्ली विश्वविद्यालय में चौथी कटऑफ के अंतर्गत दाखिले की प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए 17 जुलाई आखिरी दिन था. इसके बाद 19 जुलाई को पांचवी कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके लिए 20 जुलाई से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय में 63725 छात्रों के दाखिले हो चुके हैं. वहीं 16 जुलाई को 1697 छात्रों ने अपना दाखिला वापस लिया है.
अधिकतर कॉलेजों में भर चुकीं हैं सीटें
दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकतर कॉलेजों में तीसरी कटऑफ के बाद ही कई विषयों में दाखिले के लिए सीटें भर चुकी थीं. नॉर्थ कैंपस के भी टॉप कॉलेजेस में लोकप्रिय कोर्सों के लिए छात्रों के पास कम ही मौका था.
चौथी कटऑफ की बात की जाए तो अधिकतर सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए मौका कम था. अन्य कैटेगरी के छात्र कई विषयों में दाखिला ले सकते थे. फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय में चौथी कट ऑफ से दाखिला हो रहा है. अब 19 जुलाई को आखिरी कट ऑफ जारी होगी, जिसके लिए 20 जुलाई से 23 जुलाई तक दाखिले होंगे. 21 जुलाई को रविवार के कारण दाखिले नहीं होंगे.