नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से दाखिले का नियम बदल गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के तहत दाखिला मिलेगा. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को दाखिले की आवेदन की प्रक्रिया और बदले हुए नियम से अवगत कराने के लिए वेबिनार आयोजित करने का फैसला किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला ब्रांच के द्वारा यह वेबिनार 29 अप्रैल शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा.
दाखिला संबंधित छात्रों के सवालों के जवाब देने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला ब्रांच के द्वारा 29 अप्रैल को शाम 4 बजे वेबिनार आयोजित किया जाएगा. जिसमें स्नातक पाठ्यक्रम में रिजर्वेशन और उससे जुड़े पहलुओं पर विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी छात्रों के सवालों का जवाब देंगे. इस वेबीनार में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता, डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी, ज्वाइंट डीन एडमिशन प्रोफेसर संजीव सिंह शामिल होंगे.