नई दिल्ली: देश के अधिकतर राज्यों में अप्रैल का महीना सुहावना रहा है. वहीं, मई के महीने में भी गर्मी से लोगों को राहत मिलती हुई नजर आ रही है. मई के शुरुआती दिन भी राहत भरे गुजरने वाले हैं. दिल्ली में 4 मई तक बादलों का पहरा रह सकता है. साथ ही बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैं. स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में 3 मई तक बारिश की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बीते दिन भी बूंदाबांदी हुई थी. जिसके बाद मौसम से सुहावना बना हुआ है. आज यानी 29 अप्रैल को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. सुबह के वक्त हल्की सी धूप तो नजर आ रही है, लेकिन आसमान में बादल छाए हैं. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बूंदाबांदी हो सकती है. सुबह से ही ठंडी-ठंडी हवाएं चलने लगी हैं. हालांकि तापमान में बदलाव की उम्मीद नहीं है. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, आने वाले दिनों में तापमान कम हो सकता है और गर्मी से राहत बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें:Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल