नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान का कहना है कि पंजाब और हरियाणा में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पहाड़ों पर मौसम बदलने की भी संभावना है. इसकी वजह से दिल्ली में बारिश होने की आशंका है. बारिश की वजह से राजधानी के तापमान में गिरावट होने की आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार से लेकर अगले दो-तीन दिनों तक छिटपुट बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है. दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी के चलते इंडिया गेट के लिए घूमने आने वाले लोगों में भी कमी देखी जा रही है. इंडिया गेट के आसपास धूप की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है. उत्तराखंड से इंडिया गेट देखने आए दीपक ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि दिल्ली में इतनी तेज गर्मी पड़ रही है.
दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी की आशंका:बता दें कि पिछले दो दिनों से राष्ट्रीय राजधानी का पारा 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है. आईएमडी के साइंटिस्ट डॉ नरेश सिंह ने बताया कि आने वाले क-दो दिनों के अंदर दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि अभी 39 से 40 डिग्री तापमान दिल्ली में बना हुआ है.