दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: राजधानी में आज हो सकती है हल्की बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत - भीषण गर्मी से लोग बेहाल

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश होने से तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा.

राजधानी में हल्की बारिश की संभावना
राजधानी में हल्की बारिश की संभावना

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 10:03 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. अगस्त सूखे में गुजरने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि सितंबर में मानसून वापसी करेगा लेकिन अभी तक उनकी यह आस पूरी होती नहीं दिख रही है. दिल्ली-एनसीआर में एकाएक मौसम 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. तेज धूप और उमस भरी गर्मी लोग हलकान हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का कहर जारी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

लेकिन मौसम विभाग के ताजा अपडेट ने लोगों को खुश होने का मौका दे दिया है. मंगलवार एवं बुधवार को हल्की बरसात होने की संभावना जताई गई है. इसके चलते तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा. अगले दो दिन तक दिल्ली वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत महसूस होगी.

दिल्ली में सितंबर महीने में तापमान 40 डिग्री पार पहुंच गया है. पिछले करीब 15 सालों में सितंबर में तापमान 40 डिग्री के ऊपर नहीं गया था. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.वहीं, सितंबर का ऑल टाइम रिकॉर्ड भी 40.6 डिग्री का है.

7 से 10 सितंबर तक बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम ड्राई रहेगा. अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है. अहम यह है कि इस बार जुलाई और अगस्त में भी तापमान 40 डिग्री के ऊपर नहीं गया. सितंबर में तापमान का 40 डिग्री पार कर जाने से एक्सपर्ट भी हैरान हैं.

वहीं, दिल्ली की हवा अभी साफ चल रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 136 रहा. इस स्तर की हवा को ''मध्यम'' श्रेणी में रखा जाता है. अगले दो दिन तक हवा की गुणवत्ता का यही स्तर बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather: राजधानी में दो दिनों के बाद हो सकता है मौसम खुशनुमा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Last Updated : Sep 5, 2023, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details