दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: दिल्ली में अभी दो दिन तक रहेगा मौसम सुहावना, जानें IMD का नया अपडेट - दिल्ली एनसीआर में मौसम

दिल्ली एनसीआर में मौसम लगातार बदल रहा है. कभी बारिश तो कभी तेज धूप. मौसम विभाग विभाग के अनुसार मंगलवार 9 मई को बारिश का अनुमान नहीं है. साथ ही दिन भर तेज हवा चलने की संभावना है.

weather
दिल्ली में आज का मौसम

By

Published : May 9, 2023, 9:05 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली समेत पूरे देश का मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है. कभी बारिश हो रही है तो कभी धूप निकल रही है. हालांकि इस साल भीषण गर्मी से मई महीने में अभी तक राहत है. साथ ही देश भर में पिछले कुछ दिनों में हुई बेमौसम बारिश की वजह से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम ही दर्ज किया गया. पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद सोमवार को सुबह-सुबह हुई बारिश ने उम्मीद जगाई कि लोगों को इस हफ्ते के पहले दिन गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

दिल्ली एनसीआर में सोमवार को बारिश के बावजूद दिन में तेज धूप निकली जो कि लोगों के लिए एक झटका रही. लोगों को इस दौरान उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में कुछ दिन तक यह अनिश्चितता देखने को मिलेगी और अगले कुछ दिनों में एक बार फिर बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग विभाग के अनुसार मंगलवार 9 मई को बारिश का अनुमान नहीं है. साथ ही दिन भर तेज हवा चलने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में 9 मई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है.

इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार 8 मई को हल्की बारिश हुई. जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है. आंध्र प्रदेश,पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तेज बारिश के आसार है. जानकारी के मुताबिक तीनों राज्यों में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर बनना शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें :Delhi weather: दिल्ली-एनसीआर में फिर बदला मौसम का मिजाज, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details