नई दिल्ली : दिल्ली समेत पूरे देश का मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है. कभी बारिश हो रही है तो कभी धूप निकल रही है. हालांकि इस साल भीषण गर्मी से मई महीने में अभी तक राहत है. साथ ही देश भर में पिछले कुछ दिनों में हुई बेमौसम बारिश की वजह से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम ही दर्ज किया गया. पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद सोमवार को सुबह-सुबह हुई बारिश ने उम्मीद जगाई कि लोगों को इस हफ्ते के पहले दिन गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
दिल्ली एनसीआर में सोमवार को बारिश के बावजूद दिन में तेज धूप निकली जो कि लोगों के लिए एक झटका रही. लोगों को इस दौरान उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में कुछ दिन तक यह अनिश्चितता देखने को मिलेगी और अगले कुछ दिनों में एक बार फिर बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग विभाग के अनुसार मंगलवार 9 मई को बारिश का अनुमान नहीं है. साथ ही दिन भर तेज हवा चलने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में 9 मई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है.