नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मौसम सुहाना बना रहेगा. आज दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. विभाग ने आठ जुलाई तक दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर बारिश का अनुमान जताया है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री एवं न्यूनतम 27 डिग्री रह सकता है.
राजधानी दिल्ली और NCR के कई क्षेत्रों में तेज बारिश के बावजूद उसम से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में आने वाले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है. बुधवार को राजधानी में दिन भर बादलों की आवाजाही जारी रही, जबकि शाम को अचानक तेज बरसात हुई. जिससे गर्मी और उमस में कमी देखने को मिली. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक सप्ताह तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. इस बीच, गुरुवार सुबह दिल्ली में झमाझम बारिश हुई और मौसम सुहाना हो गया.
ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल