नई दिल्ली:पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि लोगों को अभी सर्दी और कोहरे से राहत के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. बुधवार से दिन में भी लोगों को ठंड सताएगी. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर को लेकर दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा. लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस, जाफरपुर में 2.7 डिग्री सेल्सियस, नरेला में 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरी और दिल्ली में बुधवार सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 375 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय घना कोहरा रह सकता है. कुछ जगहों पर शीतलहर चल सकती है. हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है. हवा 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. सुबह के समय दिल्ली का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, फरीदाबाद में 6 डिग्री, गाजियाबाद 6 डिग्री, गुरुग्राम 6 डिग्री, ग्रेटर नोएडा 6 डिग्री और नोएडा में 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर और कोहरे का कहर, 4.8 डिग्री पहुंचा तापमान, खराब श्रेणी में एक्यूआई बरकरार