दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में फिर बढ़ेगा तापमान, गुरुवार को रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन - तापमान में हल्की बढ़त

Delhi Weather Update Today 20th October 2023: मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा. आनेवाले दिनों में तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2023, 9:45 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार सुबह दिल्ली में सीजन का सबसे ज्यादा ठंड रही. दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. पिछले 13 वर्षों में 19 अक्टूबर को इतना न्यूनतम तापमान नहीं देखा गया है. बता दें कि सोमवार को हुई बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से बदल गया है. खासतौर पर सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ गई है.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. असमान साफ रहेगा और दिन के समय में धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 6 दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान बढ़कर 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान घटकर 17 डिग्री तक पहुंच सकता है. आज शुक्रवार को लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होगा.

दिल्ली में बीते दो दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहतर रहा है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार सुबह 6:10 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 150 दर्ज किया गया है. फरीदाबाद 148, गुरुग्राम 149, गाजियाबाद 124, ग्रेटर नोएडा में 205, हिसार 107, हापुड़ 107 रहा है. जबकि दिल्ली के अलीपुर 133, शादीपुर 102, द्वारका NSIT 164, DTU 134 , आईटीओ 134, श्री फोर्ट 132, मंदिर मार्ग 130, आरके पुरम 185, पंजाबी बाग 155, लोधी रोड 93, नॉर्थ कैंपस DU 181, मथुरा रोड 122, पूसा दिल्ली 106, आईजीआई एयरपोर्ट 155, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 102, नेहरू नगर 164, पटपड़गंज 133, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 118, सोनिया विहार 142, जहांगीरपुरी 158, विवेक विहार 105, नजफगढ़ 126, मेजर ध्यानचंद 126, नरेला 160, ओखला 133, वजीरपुर 183 बावन 162 श्री अरविंदो मार्ग 104 दिलशाद गार्डन 151, कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में पहुंच गया है, जिनमें बुराड़ी 218, न्यू मोती बाग 215, मुंडका 211, रोहिणी 201 , द्वारका सेक्टर - 8, 218 रहा है.

ये भी पढ़ें :Delhi NCR Weather Update: बढ़ने लगी ठिठुरन वाली ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें :Delhi Weather: मौसम में आ रहा बदलाव, दिल्लीवासियों को हो रहा ठंड का एहसास, आज हो सकती है बूंदाबांदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details