नई दिल्ली: बेमौसम हुई बारिश से मिली राहत के बाद अब राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपनी असर दिखाना शुरु कर दिया है. आईएमडी के मुताबिक फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अनुमान यह भी है कि 12 से 16 मई तक तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी और वह 42 डिग्री तक पहुंच जाएगा. मई के महीने में मई जैसी गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है. तेज धूप की चुभन एवं तापमान दोनों में ही वृद्धि हो रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन में अधिकतम तापमान चार डिग्री तक बढ़ जाएगा. वहीं, अगले सप्ताह लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है.
गर्मी बढ़ने के साथ साथ दिल्ली की हवा भी बिगड़ने लगी है. बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 200 से ऊपर यानी 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड CPCB के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 203 रहा. सफर इंडिया के मुताबिक, अगले तीन दिन वायु गुणवत्ता में सुधार के आसार नहीं हैं. शुक्रवार को धूल भरी हवा के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' श्रेणी में यानी 300 से ऊपर पहुंच सकता है.