दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Weather Update: अब होगा मई वाली गर्मी का अहसास, दिल्ली में बढ़ने लगा पारा, जानें IMD का नया अपडेट

राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपनी असर दिखाना शुरु कर दिया है. आईएमडी के मुताबिक फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अनुमान यह भी है कि 12 से 16 मई तक तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी और वह 42 डिग्री तक पहुंच जाएगा.

Etv Bharat
दिल्ली का मौसम

By

Published : May 11, 2023, 7:06 AM IST

Updated : May 11, 2023, 7:51 AM IST

नई दिल्ली: बेमौसम हुई बारिश से मिली राहत के बाद अब राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपनी असर दिखाना शुरु कर दिया है. आईएमडी के मुताबिक फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अनुमान यह भी है कि 12 से 16 मई तक तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी और वह 42 डिग्री तक पहुंच जाएगा. मई के महीने में मई जैसी गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है. तेज धूप की चुभन एवं तापमान दोनों में ही वृद्धि हो रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन में अधिकतम तापमान चार डिग्री तक बढ़ जाएगा. वहीं, अगले सप्ताह लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है.

गर्मी बढ़ने के साथ साथ दिल्ली की हवा भी बिगड़ने लगी है. बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 200 से ऊपर यानी 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड CPCB के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 203 रहा. सफर इंडिया के मुताबिक, अगले तीन दिन वायु गुणवत्ता में सुधार के आसार नहीं हैं. शुक्रवार को धूल भरी हवा के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' श्रेणी में यानी 300 से ऊपर पहुंच सकता है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि संभावना है कि आज गुरुवार से पारा एक बार फिर चढ़ेगा. साथ ही आसमान में बादल भी आते-जाते रहेंगे लेकिन गर्मी महसूस होगी. आपको बता दें कि हाल ही में आईएमडी ने 12 और 13 मई को बूंदाबांदी की संभावना जताई थी. लेकिन अब उन्होंने अपना पूर्वानुमान बदल दिया है. जानकारी के अनुसार 13 मई को धूल भरी तेज हवा चलने का अनुमान है. वहीं 16 मई तक तापमान बढ़तक 42 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें :Gold Price Effect: आसमान पर चढ़ गया गोल्ड, दिल्लीवालों का बिजनेस 'होल्ड', जानें क्या है व्यापारियों का कहना

Last Updated : May 11, 2023, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details