दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंगलवार को फिर ठिठुरी दिल्ली, 2 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान - weather news

दिल्ली में जनवरी के महीने में ठंड ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया, दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्द हुआ है.

weather update on Tuesday in delhi
मंगलवार को 2 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान

By

Published : Jan 27, 2021, 1:25 AM IST

नई दिल्ली:जनवरी के महीने में ठंड ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया, दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्द हुआ है, मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज हुआ, और इसी महीने 14 जनवरी के बाद मंगलवार 26 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज हुआ है.

मंगलवार को फिर ठिठुरी दिल्ली
सर्द हवाओं ने कपकपायामंगलवार कि सुबह घने कोहरे के साथ हुई दिन में कुछ इलाकों में हल्की धूप देखने को मिली, हालांकि बादल छाए रहे इसी के साथ दिन में भी कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों राजधानी में बर्फीली हवाएं चल रही है, जिसके चलते लगातार ठंड बनी हुई है, वहीं आने वाले 1 हफ्ते तक मौसम इसी प्रकार से सर्द बने रहने की आशंका मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है. आने वाले दिनों में तापमान में इसी प्रकार से गिरावट दर्ज की जाएगी, वहीं 27 जनवरी से और ठंडी हवाएं चलेंगी.2 डिग्री रहा न्यूनतम तापमानगौरतलब है कि जनवरी की शुरुआत न्यूनतम तापमान 1 डिग्री से हुई थी, जिसके बाद लगातार तापमान में गिरावट देखी गई और 14 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज हुआ था. जिसके बाद 26 जनवरी को फिर से न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया, इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है, मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 319 दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details