नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भी ठंड का कहर जारी है. सुबह के समय ITO, अक्षरधाम व अन्य क्षेत्रों में कोहरे की मोटी चादर देखने को मिली. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम रही. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) की मानें तो शुक्रवार को दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की भी संभावना है. अगर बारिश होती है तो तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का AQI 396 की रीडिंग के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन:गुरुवार को दिल्ली में सामान्य से 2 डिग्री कम 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी से राजधानी में ठिठुरन बढ़ रही है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 25 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री तो न्यूनतम तापमान पांच से नौ डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.
रैन बसेरों में बढ़ी लोगों की संख्या: दिल्ली में रात के दौरान तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंड से बचने के लिए बेघर लोग नाइट शेल्टर में रह रहे हैं. सफदरगंज के नाइट शेल्टर सहित दिल्ली के अन्य इलाकों में स्थित नाइट शेल्टरों का भी लोग ठंड से बचने के लिए सहारा लेते देखे गए. सरकार द्वारा नाइट शेल्टरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. कंबल, बेड, भेजन तथा शौचालय की भी सुविधा यहां उपलब्ध है.