दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Weather Update: दिल्ली में आज हो सकती है हल्की बारिश, मौसम रहेगा सुहावना - यमुना का जलस्तर बढ़ा

दिल्ली में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. रविवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश लगातार तो कुछ इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली.

Delhi weather update
दिल्ली का मौसम

By

Published : Jul 24, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 10:31 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में बारिश को लेकर लोग काफी परेशान हो गए हैं. सोमवार को भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. हालांकि उमस भरी गर्मी से राहत के लिए बारिश काफी सुकूनदायक होगी, लेकिन इससे इतर बारिश फिलहाल दिल्ली के लिए खतरे की घंटी है. रविवार रात 10 बजे यमुना का जलस्तर 206.44 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में बाढ़ खतरा मंडरा रहा है. बारिश होने से दिल्ली में बाढ़ और जलभराव से हालात बिगड़ सकते हैं.

अलर्ट पर दिल्ली सरकार

बाढ़ और बारिश के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट पर है. यमुना के आसपास बसे इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा कि लिए 60 टीमों को भी अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा हरियाणा में हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर बढ़ा है. रविवार शाम को भी दिल्ली के कुछ इलाकों मे तेज बारिश देखने को मिली. रविवार दोपहर में पूसा में 6.5 मिलीमीटर, लोधी रोड में एक मिलीमीटर और सफदरजंग में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा भी कई इलाकों में हल्की बारिश हुई.

ये भी पढ़ें:Weather Alert: 27 तक जारी रहेगा बारिश का कहर, इन राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी

हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की वर्षा होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से बृहस्पतिवार तक तीन दिन दिल्ली में मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है।मध्यम स्तर की हवा चलने के कारण एयर इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता ऐसी ही बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें:Delhi flood: यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बरकरार, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ा

Last Updated : Jul 24, 2023, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details