नई दिल्ली:दिल्ली में बारिश को लेकर लोग काफी परेशान हो गए हैं. सोमवार को भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. हालांकि उमस भरी गर्मी से राहत के लिए बारिश काफी सुकूनदायक होगी, लेकिन इससे इतर बारिश फिलहाल दिल्ली के लिए खतरे की घंटी है. रविवार रात 10 बजे यमुना का जलस्तर 206.44 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में बाढ़ खतरा मंडरा रहा है. बारिश होने से दिल्ली में बाढ़ और जलभराव से हालात बिगड़ सकते हैं.
अलर्ट पर दिल्ली सरकार
बाढ़ और बारिश के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट पर है. यमुना के आसपास बसे इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा कि लिए 60 टीमों को भी अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा हरियाणा में हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर बढ़ा है. रविवार शाम को भी दिल्ली के कुछ इलाकों मे तेज बारिश देखने को मिली. रविवार दोपहर में पूसा में 6.5 मिलीमीटर, लोधी रोड में एक मिलीमीटर और सफदरजंग में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा भी कई इलाकों में हल्की बारिश हुई.