नई दिल्ली :उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली और उसके आसपास के मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है.इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सुबह के वक्त कोहरे की चादर में लिपटी नजर आ रही है. वहीं शाम में भी ठंडक देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है. शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
दिल्ली में शनिवार का मौसम सामान्य रहेगा.हालांकि शाम के समय न्यूनतम तापमान में पिछले कुछ दिनों की तरह गिरावट जारी रहेगी, जो सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस तक कम है. सुबह के समय कई इलाके धुंध की चादर में लिपटे नजर आए. जिसके चलते विजिबिलिटी घटकर 500 से 800 मीटर तक रह गई थी. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे-वैसे धुंध भी बढ़ेगी और विजिबिलिटी पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में सभी को फॉग लैंप का प्रयोग कर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें :दनकौर में पीआरवी गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल, एक्सप्रेस-वे पर कर रही थी गश्त