नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है. इतना ही नहीं, कई घरों में तो लोगों ने पंखे चलाना भी शुरू कर दिया है. हालांकि अभी ठंड पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है और सुबह के समय लोगों को हल्की सर्दी भी महसूस हो रही है. उधर गर्मी का सितम देखते हुए सड़कों पर विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थ के ठेले दिखना शुरू हो गए हैं. सोमवार सुबह दिल्ली का औसत तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज का अधिकतम तापमान 30 से 31.5 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस, पालम में 24.5 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 24 डिग्री सेल्सियस, रिज में 24.2 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 30 से 31.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यह तापमान