नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर और उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी का असर दिल्ली के मौसम पर भी देखा जा रहा है. आज सुबह मौसम विभाग द्वारा राजधानी दिल्ली का मिनिमम तापमान सफदरजंग में 10.4, पालम 10.4, लोधी रोड 10, रिज 8.8 और आया नगर में 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो बीते दिन के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस तक कम है. गुरुवार देर रात हुई बरसात के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक बीते 24 घंटों में सफ़दरजंग के अंदर 1.3, पालम 1, लोधी रोड 1.4, रिज 1.2 और आया नगर में 1.8 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है. इस साल जनवरी में अब तक दिल्ली के अंदर 88.2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है.जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: कश्मीर, हिमाचल में बर्फबारी से उत्तर भारत पर ठंड की मार, जानें मौसम का हाल
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में और जबरदस्त बर्फबारी के चलते राजधानी दिल्ली के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. जिसके चलते बीते दो दिन से लगातार दिल्ली के अंदर बरसात हो रही है. जिस कारण दिल्ली के मिनिमम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में दिल्ली के अंदर विभिन्न इलाकों में एक मिलीमीटर से ज्यादा की बरसात दर्ज की गई है. अब तक इस साल जनवरी के महीने में 88.2 मीटर की बरसात दर्ज की गई है जो बीते साल से अधिक है. मौसम विभाग की मानें तो आज पूरे दिन दिल्ली में सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा और ठिठुरन भरी ठंड महसूस की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप