दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: बादल और तेज हवाओं से नरम पड़े गर्मी के तेवर, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी हुआ कम - केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 25, 2023, 9:29 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो से तीन दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान बादल गरजने और रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान है. वहीं, बिहार और हिमाचल प्रदेश में भी अचानक मौसम बदल गया है. मौसम विभाग ने इन जगहों के हालात को देखते हुए वहां क्रमशः ‘येलो’ और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

तेज हवाओं और आसमान में छाए बादलों से मौसम का मिजाज नरम पड़ा है. लोगों को चिलचिलाती गर्मी से भारी राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत के तापमान में करीब 9 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है. गुरुवार को भी बादल छाए रहने हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अर्लट जारी किया है. आंधी भी चल सकती है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी.

ये भी पढे़ंः तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे पीएम मोदी, बोले- कहीं भी जाता हूं गर्व महसूस होता है

26 मई से बारिश हल्की हो जाएगी लेकिन बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है. 27 और 28 मई को भी बूंदाबांदी हो सकती है. 29 और 30 मई को मौसम साफ रहेगा. मौसम में हुए इस बदलाव से दिल्ली में गर्मी के साथ प्रदूषण भी घटा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 158 रहा. इस स्तर की हवा को ''मध्यम'' श्रेणी में रखा जाता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि वायु गुणवत्ता का स्तर दो-तीन दिनों के बीच इसी के आसपास रहेगा.

ये भी पढ़ेंः वर्चुअल निकाह के 5 माह बाद पाकिस्तानी दुल्हन पहुंची अपनी ससुराल जोधपुर, वीजा के कारण विदाई में हुई देरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details