नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो से तीन दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान बादल गरजने और रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान है. वहीं, बिहार और हिमाचल प्रदेश में भी अचानक मौसम बदल गया है. मौसम विभाग ने इन जगहों के हालात को देखते हुए वहां क्रमशः ‘येलो’ और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
तेज हवाओं और आसमान में छाए बादलों से मौसम का मिजाज नरम पड़ा है. लोगों को चिलचिलाती गर्मी से भारी राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत के तापमान में करीब 9 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है. गुरुवार को भी बादल छाए रहने हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अर्लट जारी किया है. आंधी भी चल सकती है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी.