नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मियों का आगमन हो चुका है. बीते 2 दिनों से दिल्ली का तापमान लगातार बढ़ रहा है. तापमान 34 डिग्री तक पकहुंचने के बाद अनुमान है कि अगले 4 दिन में तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है.
मौसम: दिल्ली में गर्मियों का आगमन, अगले 4 दिनों तक छूटेगा पसीना - Kovid-19 Crisis
कोविड-19 संकट के बीच राजधानी दिल्ली में गर्मियों का आगमन हो चुका है. बताया गया है कि अगले 4 दिन में तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है.
दिल्ली मौसम
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाके में एक्टिव रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म हो रहा है. अब यहां गर्मी का असर शुरू होगा. तेज धूप रहेगी और दोपहर में धूप बर्दाश्त करने जैसी नहीं होगी.
बताया गया कि 13 अप्रैल तक यहां तापमान 38 डिग्री तक पहुंचेगा. वहीं न्यूनतम 21 डिग्री के आसपास होगा. इसी के साथ दिन और शाम के समय में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.