नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में बनी हुई लू की स्थिति अब खत्म हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली के लोगों को अब लू के थपेड़े नहीं झेलने पड़ेंगे. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजधानी दिल्ली के इलाकों में हो रही बारिश का क्रम भी जारी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मानसून की दिल्ली में दस्तक सात तारीख के बाद हो सकती है. इससे पहले विभाग ने इसके आगमन को लेकर 15 जून की संभावना जताई थी. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी राजधानी दिल्ली के इलाकों में हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है.
तापमान में गिरावट आने का अनुमान
इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आएगी. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 तो वहीं न्यूनतम 24 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. इससे पहले शनिवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत
न्यूनतम तापमान यहां सामान्य से 4 डिग्री कम 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दिल्ली के नरेला इलाके में 22.5 मिलीमीटर बारिश के अलावा कई इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. बता दें कि राजधानी में मौसम ने करवट ली है. तेज हवाओं और बारिश के बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है.