नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम (Delhi weather update) के अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. आमतौर पर जिन दिनों में बारिश होती थी, उन्हीं दिनों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को भी यही क्रम जारी रहेगा. हालांकि बीते दिनों में बारिश भी हुई, लेकिन लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. वहीं लोगों को दिल्ली में मानसून आन का अभी भी इंतजार है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज राजधानी दिल्ली के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी. हालांकि इस दौरान बारिश की संभावनाएं बहुत कम है. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 27 तो वहीं अधिकतम 41 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.
ये भी पढ़ेंः-अभी और लेट होगी दिल्ली में मॉनसून की एंट्री, जानें क्या होगा विपरीत असर
इससे पहले सोमवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम सामान्य से 1 डिग्री कम 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा. किसी इलाके में शाम 5:30 बजे तक बारिश दर्ज नहीं की गई. वहीं हवा में नमी का स्तर 38 फीसदी से 79 फीसदी तक रहा.
मानसून आने का इंतजार
बता दें कि दिल्ली के लोग मानसून आने (Monsoon in Delhi) का इंतजार काफी दिनों से कर रहे हैं. इस दौरान उमसभरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. वहीं बीते शनिवार देर शाम मौसम में बदलाव देखने को मिला था और कई इलाकों में बारिश हुई थी.
मौसम विभाग ने इसे लेकर साफ किया है कि 2 जुलाई तक मानसूनी बारिश की उम्मीद नहीं की जा सकती है. इसी के साथ मानसून के लेट होने का असर दिल्ली में कुल बारिश और मौसम के अन्य मापों पर पड़ सकता है.