नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. मॉनसूनी बारिश भी दिल्लीवासियों को इससे राहत नहीं दिला पा रही है. शुक्रवार को मौसम विभाग ने दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंचने की संभावनाएं जताई है.
27 से 39 डिग्री तक रह सकता है दिल्ली का तापमान मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में इन दिनों तापमान से ज्यादा उमस लोगों को परेशान कर रही है. 38 और 39 डिग्री के तापमान में गर्मी इतनी अधिक नहीं होती, लेकिन शरीर में चुभने वाली उमस से लोगों को परेशानी अधिक होती है.
बादल छाएंगे, बारिश की संभावना नहीं
बताया गया कि तेज बारिश ही इससे थोड़ी राहत दिला सकती है, लेकिन उसकी अभी कोई संभावना बनती नहीं दिखाई दे रही है. शुक्रवार के पूर्वानुमानों के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहने की उम्मीद है. प्रादेशिक मौसम केंद्र के अधिकारी बताते हैं कि लोकल क्लाउडफार्मेशन से कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है.
27 से 39 डिग्री तक रह सकता है तापमान
आज यानी शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम 27 डिग्री के आसपास रह सकता है. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान भी यहां 27.4 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर यहां 56 फीसदी से 92 फीसदी तक रहा.