दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

3 दिन दिल्ली में होगी झमाझम बारिश, 34-32 तक गिरेगा अधिकतम तापमान

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है. वहीं दिल्ली के ऊपर से साउथ वेस्ट से आ रही हवाएं बह रही हैं. जो अपने साथ नमी ला रही हैं.

weather update for delhi and ncr
दिल्ली में होगी झमाझम बारिश

By

Published : Jun 4, 2020, 11:12 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. बीते दिन से यहां एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर शुरू हो गया है. जिसके चलते आज गुरुवार से अगले दो-तीन दिन दिल्ली में झमाझम बारिश होगी. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक गिर सकता है.

दिल्ली में होगी झमाझम बारिश

नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय


मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है. वहीं दिल्ली के ऊपर से साउथ वेस्ट से आ रही हवाएं बह रही हैं. जो अपने साथ नमी ला रही हैं. सिस्टम के हिसाब से देखें तो यहां 4 और 5 जून को इसका सबसे अधिक असर रहने वाला है.

दिल्ली के कई इलाकों पर असर


उधर बीते दिन बुधवार शाम से ही मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिल्ली के कई इलाकों में देखने को मिला. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि लोधी रोड पर भी कई हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश हुई. यहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है.



गुरुवार को लेकर मौसम विभाग ने दावा किया है कि यहां दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम गति की बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 तो वहीं अधिकतम 35 तक पहुंचने की संभावनाएं हैं. दिल्ली में तेज गति से हवाएं चलेंगी. जिनकी गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details