दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मौसम: दिल्ली के इलाकों में तेज़ बारिश, जलभराव की आशंका - दिल्ली में बारिश की इंटेंसिटी

बीते दिनों दिल्ली में हुई बारिश से सबक लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट किया है. खासकर मिंटो रोड की ओर लोगों को नहीं जाने की सलाह दी है. कई इलाकों में आशंकित जलभराव की समस्या के लिए भी लोगों को अलर्ट किया गया है.

Weather update
दिल्ली के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश

By

Published : Jul 21, 2020, 3:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर तेज़ बारिश हो रही है. कई इलाकों में इसी बारिश के चलते ट्रैफिक जाम और जलभराव की आशंका है. इसी के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने मिंटो रोड़ की तरफ जाने से बचने के लिए कहा है. उधर विभाग ने आज देर शाम तक बारिश की संभावना जताई है.

ट्रैफिक पुलिस ने कई इलाकों में ट्रैफिक डाइवर्ट किया
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस समय एक मॉनसूनी ट्रफ दिल्ली और आसपास के इलाकों से गुजर रहा है. इसके चलते कई इलाकों में हल्की, मध्यम या कई इलाकों में तेज गति की बारिश भी हो सकती है. सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा भी रही है.

बारिश की इंटेंसिटी कम

अनुमान है कि दिल्ली में बारिश की इंटेंसिटी कल से कम हो सकती है. वहीं 26-27 जुलाई के आसपास अच्छी बारिश हो सकती है. अगर बहुत ज्यादा जरूरी न हो तो लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details