महज 3 घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश, सड़कों पर भरा पानी - दिल्ली का मौसम
दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. महज 3 घंटे में सफदरजंग में 100 मिलीमीटर बारिश हुई है. जिसके चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या पैदा कर दी है.
नई दिल्ली:राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे तक 3 घंटे के अंतराल में यहां दिल्ली(सफदरजंग) में 100 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसी बारिश ने कई जगहों पर ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या पैदा कर दी है.
प्रादेशिक मौसम केंद्र के आंकड़ों की मानें तो आज यानि 27 तारीख को देर रात से ही इलाकों में बारिश हो रही है. रात 11:30 बजे से 2:30 बजे तक यहां दिल्ली के लोधी रोड इलाके में सबसे अधिक 86.8 मिलीमीटर बारिश हुई. जबकि इसी अंतराल में रिज इलाके में 38.2 तो वही आया नगर में 69.8 मिलीमीटर बारिश हुई. सुबह 2:30 बजे से 5:30 बजे तक पालम इलाके में 7.4 मिलीमीटर बारिश हुई. सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे तक सफदरजंग में 100 मिलीमीटर तो वहीं पालम में ये आंकड़ा 60.6 मिलीमीटर है.