दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साल के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार

Delhi Weather Update Today: पहाड़ों में बर्फबारी के बाद दिल्ली एनसीआर में ठंड में बढ़ गई है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोहरे और प्रदूषण की धुंध ने पूरे एनसीआर को आगोश में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2024, 9:42 AM IST

Updated : Jan 1, 2024, 9:58 AM IST

नई दिल्ली: साल के पहले दिन दिल्ली समेत एनसीआर के अन्य शहरों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में है. कोहरे और प्रदूषण की धुंध ने पूरे एनसीआर को आगोश में ले लिया है. इससे दृश्यता भी कम है. लोगों को वहां चलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ठंड से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन में लोगों को भीषण ठंड और घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखे तो 1 जनवरी 2024 की सुबह 8:00 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 357 दर्ज किया गया. पिछले कई दिनों से दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली के पंजाबी बाग में वायु गुणवत्ता सूचकांक 409, द्वारका सेक्टर 8 में 404 दर्ज किया गया. अन्य इलाकों में प्रदूषण 400 से नीचे है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी, कई इलाकों में हवा भी खराब

अलीपुर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 309, शादीपुर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 368, एनएसआईटी द्वारका में 369, आईटीओ दिल्ली का 361, श्री फोर्ट का 366 आरके पुरम का 392, लोधी रोड का 338 जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का 363, नेहरू नगर का 394, पटपड़गंज का 375, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज का 371, सोनिया विहार का 368, जहांगीरपुरी का 365, रोहिणी का 376 विवेक विहार का 378, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 372 दर्ज किया गया है.

पहाड़ों में बर्फबारी के बाद दिल्ली एनसीआर में ठंड में बढ़ गई है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हवा की रफ्तार 3 किलोमीटर प्रति घंटे है. दिल्ली एनसीआर शहरों में लोगों को ठंड कोहरा और प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का कहर जारी, कई इलाकों में हवा भी खराब

Last Updated : Jan 1, 2024, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details