दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में शीतलहर और कोहरे का कोहराम जारी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत - fog continue in delhi ncr

Delhi Weather Update Today: दिल्ली में मौसम विभाग की ओर से ठंड और कोहरे को लेकर तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते आईजीआई हवाईअड्डे पर कई उड़ानों के संचालन में देरी हुई है. घने कोहरे के कारण रेल यात्री भी परेशान है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2024, 8:28 AM IST

नई दिल्ली: बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसको लेकर मौसम विभाग ने दिल्ली में तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कोहरे के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. इससे पहले याह 4 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही दर्ज किया जा रहा था. दिल्ली में प्रदूषण में भी थोड़ा बहुत सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 के आसपास दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है.

मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को आसमान साफ रहेगा. घना कोहरा रह सकता है. अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिल्ली में सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. साथ ही हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत तक रहेगा और 3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. वही, फरीदाबाद में सुबह का तापमान 7 डिग्री, गाजियाबाद में 7 डिग्री, गुरुग्राम में 7 डिग्री, नोएडा में 7 डिग्री और ग्रेटर नोएडा में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 19 जनवरी को भी येलो अलर्ट है. इस दौरान अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, फरीदाबाद में सुबह के समय AQI लेवल 251, गुरुग्राम में 253 गाजियाबाद में 291, ग्रेटर नोएडा में 207, नोएडा में 221 दर्ज किया गया है. दिल्ली के 35 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 से नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 368, शादीपुर में 332, एनएसआईटी द्वारका में 357, डीटीयू में 306, आईटीओ में 349 , सिरी फोर्ट में 372, मंदिर मार्ग 333, आर के परम में 383, पंजाबी बाग में 364, आया नगर में 318, लोधी रोड में 303, पटपड़गंज में 324, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 319, अशोक विहार में 330, सोनिया विहार में 345, जहांगीरपुरी में 349, रोहिणी में 367, विवेक विहार में 349, नजफगढ़ में 332, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 331, नरेला में 391, ओखला फेस टू में 340, वजीरपुर में 324, बवाना में 390, श्री अरविंदो मार्ग में 339, पूषा दिल्ली में 324, मुंडका में 360, आनंद विहार में 367, इहबास दिलशाद गार्डन में 321, न्यू मोती बाग में 326 दर्ज किया गया है.

दिल्ली के तीन इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 से नीचे बना हुआ है. मथुरा मार्ग में 267, पूसा में 234, बुराड़ी क्रॉसिंग में 269, जबकि लोधी रोड में इस समय AQI सबसे कम 189 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:राजधानी में आज मौसम रहेगा साफ लेकिन ठंड से नहीं मिलेगी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details