नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में अक्टूबर महीने की शुरूआत से ही ठंड कर एहसास होने लगा है. एक सप्ताह बीत जाने के बाद दिल्ली में ठंड अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. दिल्ली एनसीआर में सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलावर को असमान में बादल छाए रहेंगे. 10 अक्टूबर को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. उसके बाद दिल्ली में ठंड और बढ़ जाएगी. दिल्ली में दोपहर के वक्त अभी भी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. दिल्ली में बदलते मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. इस मौसम में बच्चों की सेहत का ख्याल रखना जरूरी हो गया है.
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया गया है. इतना ही नहीं अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है.
सीपीसीबी केंद्रीय प्रदुषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. सोमवार सुबह 6:10 बजे तक AQI लेवल ग्रेटर नोएडा 214 जो खराब श्रेणी में आता है. गाजियाबाद 148, हिसार 83, हापुड़ 109, गुरुग्राम 89 फरीदाबाद 170 रहा है. दिल्ली का AQI 173 है.