नई दिल्ली : नई दिल्ली:उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण राजधानी एवं अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के तापमान में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को राजधानी दिल्ली में विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है. इससे लोगों को शीतलहर के साथ कंपा देने वाली ठंड से राहत मिलेगी. दिन में धूप खिलने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिन भर दिल्ली का आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है.
सफदरजंग लोधी रोड पालम दिल्ली के अन्य इलाकों में मंगलवार सुबह के समय विजिबिलिटी लगभग 1000 मीटर के आसपास दर्ज की गई, जो बीते कुछ दिनों के मुकाबले काफी बेहतर है. अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, चंडीगढ़, अंबाला, हिसार, पानीपत, सोनीपत करनाल क्षेत्र में भी सुबह विजिबिलिटी में सुधार दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार शाम बाद दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. इसके बाद हल्की ठंड बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें :BBC Documentary Controversy: JNU प्रशासन की चेतावनी- कैंपस में हुई स्क्रीनिंग तो होगी कड़ी कार्रवाई