नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला है. रविवार शाम 7 बजे से एनसीआर क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है. सुबह से ही आकाश में बादल छाए हुए थे. दोपहर बाद से मौसम का मिजाज बदला और बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक, 5 मई तक बारिश व तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है.
दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम बदल गया है. कई जगह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तेज बारिश की खबरें सामने आई है. बारिश की वजह से तापमान में भी कमी दर्ज की गई है. राजधानी और आसपास के इलाकों में भी सुबह हल्की बारिश हुई थी. इसके बाद से आसमान में बादल देखे जा रहे हैं. विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
IMD ने जारी किया अनुमान:भारत मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की बारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि पड़ने का अनुमान है. साथ ही 25-35 किमी रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. IMD के मुताबिक सोमवार को अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.