नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. खास बात यह है कि दिनभर तेज धूप निकलने के बाद शाम को बारिश हो जाती है. आज लगातार तीसरे दिन राजधानी में बारिश हुई. पश्चिमी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बरसात हो रही है, जिससे मौसम में गर्मी का एहसास तो बिल्कुल भी नहीं हो रहा है.
बुधवार को मौसम में दोबारा बदलाव शुरू हुआ था और शाम के वक्त बारिश हुई थी. वहीं गुरुवार को भी शाम में पूरी दिल्ली में जोरदार आंधी चलने के साथ-साथ जमकर बारिश हुई. कई इलाकों में तो ओले भी पड़े और अब शुक्रवार शाम को भी बरसात की शुरुआत हो चुकी है. मौसम के बदले मिजाज के बारे में मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक मौसम सुहाना बना रह सकता है. इस बीच तेज हवाओं के चलने के साथ-साथ हल्की या तेज बारिश की संभावना थी.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल के पहले सप्ताह के बाद से तापमान में फिर से बढ़ोतरी शुरू होगी. एक तरह से गर्मी का आगाज हो जाएगा. उसके बाद दूर-दूर तक फिलहाल बरसात या तेज हवाओं के चलने की कोई संभावना नहीं जताई गई है. मतलब साफ है कि अगले 3 से 4 दिनों तक दिल्ली वालों को मौसम की मेहरबानी देखने को मिलेगी, लेकिन उसके बाद गर्मी झेलने के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा.